/

15 March, 2023

PM-WANI Yojana (Registration), पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना 2023 | Free wifi Scheme Apply Online

PM-WANI Yojana 2023 Free Wifi Registration | फ्री वाई-फाई वाणी योजना रजिस्ट्रेशन |  PM-WANI Yojana Application Form | PM Free WIFI Scheme | पीएम वाणी योजना, (रजिस्ट्रेशन) PM-WANI Yojana: PM Free WIFI Scheme लाभ, पात्रता, आवेदन, पूरी जानकारी (PM Vani Yojana -पीएम वाणी योजना Online Apply, Official Website, Helpline Number.

Table Of Content –

– वाई-फाई वाणी योजना 2023 क्या है ?
– PM WANI Yojana Highlights
– पीएम वाणी योजना पंजीकरण।
– फ्री वाई-फाई वाणी योजना का उद्देश्य।
– PM-WANI Yojana के लाभ तथा विशेषताएं
– PM-WANI Yojana आवेदन के लिए दस्तावेज एवं पात्रता
– PM WANI Yojana 2022: Free Wifi Registration – Apply Online

PM WANI Yojana Highlights - पीएम वाणी योजना के बारे में

योजना का नाम पीएम वाणी योजना - PM-WANI Yojana
अंतर्गत टेलीकॉम विभाग
किसके द्वारा की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
योजना का प्रकार केंद्र सरकार योजना
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर वाई फाई सुविधा प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रिया Online
आधिकारिक वेबसाइट https://pmwani.cdot.in/

पीएम वाणी योजना क्या है ? PM-WANI Yojana 2023 Free Wifi Registration

आज के दौर में इंटरनेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है। इसलिए सरकार देश के नागरिकों को वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इस योजना के माध्यम से नागरिक फ्री में वाई-फाई के द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस योजना को पीएम वाणी योजना के नाम से जाना जाता है। तो दोस्तों यदि आप PM-WANI Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

पीएम वाणी योजना: जब मोबाइल की सुविधा नहीं थी उस समय देखा होगा आपने किसी चौराहे पर टेलीफोन बूथ बनाये जाते थे। अब ऐसे ही पीडीओ बनाये जायेंगे जिससे की वाई-फाई की सेवाएं दी जाएँगी। जो भी नागरिक फ्री वाई फाई का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 9 दिसंबर 2020 को दूरसंचार विभाग को पीडीओ के माध्यम से सभी नागरिकों को सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क देने के प्रस्ताव को पारित किया गया था। इसी योजना को पीएम वाणी योजना कहा जाता है।

इन योजनायों को भी जाने –

पीएम वाणी योजना पंजीकरण - Pradhan Mantri Vani Scheme Application Form

माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए एक और कार्यक्रम शुरू किया है। जानकारी के लिए बता दें कि सार्वजनिक वाईफाई एक्सेस नेटवर्क को देश भर में पीएम वाणी योजना (PM WANI Yojana) के नाम से जाना जाएगा. इस योजना में 11000 करोड़ रूपये की सरकारी लागत लगने का अंदाज़ है, पीएम वाणी योजना पंजीकरण - Pradhan Mantri Vani Scheme Application Form

पीएम वाणी योजना के उद्देश्य - Objectives of PM Vani Yojana

इसका उद्देश्य देश में वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाना है। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए पूरे देश में  सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाने की योजना है। PM-WANI Yojana भारत सरकार के द्वारा इंटरनेट की जरूरतों को देखते हुए शुरु की है। देश का प्रत्येक नागरिक इस योजना का पूरा लाभ उठा सकेगा। इस योजना का उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए और डिजिटल पहुंच में सुधार लाने हेतु पूरे देश में Wi-Fi Hotspot की बड़े पैमाने पर सेट करना है।

PM-WANI Yojana के लाभ तथा विशेषताएं - Benefits of PM-WANI Yojana 2022

➡️ देश में जितने भी सार्वजनिक स्थान है वहां पर वाईफाई की सुविधा प्रदान की जाएगी.
➡️ Free Wi-Fi से गरीब और माध्यम आय वाले परिवारों के बच्चों को अपनी पढाई हेतु इन्टरनेट पर रुपए खर्च नहीं करना पड़ेगा.
➡️ बिना कोई लाइसेंस, शुल्क या पंजीकरण के पब्लिक डेटा सेंटर खोले जाएंगे।
➡️ 2.5 लाख ग्रामीण क्षेत्रों में 10 लाख से जयादा वाईफाई हॉटस्पॉट ओपन किये जायेंगे.
➡️ पीएम वाणी योजना के माध्यम से देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
➡️ जिन भी ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वह क्षेत्र योजना के तहत शामिल किये जायेंगे.
➡️ जो भी नागरिक PDO लगवायेंगे उन्हें आय का साधन भी प्राप्त हो सकेगा.
➡️ ये दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क होगा। जो इंटरनेट के क्षेत्र में क्रान्ति लाएगा.
➡️ इस योजना के अंतर्गत 3 साल के भीतर हर एक गांव में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी.
➡️ इस योजना से आय में वृद्धि होगीं और लोगों की जीवनशैली में भी सुधार आयेंगा.
➡️ पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना 2022 के लाभ तथा विशेषताएं.

इन योजनायों को भी जाने –

PM-WANI Yojana आवेदन के लिए दस्तावेज एवं पात्रता

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी, परन्तु इसके लिए आपको इससे जुड़ी कंपनियों के साथ रजिस्टर करना होगा। जैसे  की हर सरकारी योजना को आवेदन करने करने के लिए किसी न किसी दस्तावेज का जरुरत होता है वैसे ही जानकारी के अनुसार आपको बता दे की PM-WANI Yojana को आवेदन करने पर आपको इन सभी दस्तावेजो की जरुरत पड़ सकता है -

➡️ आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
➡️ आधार कार्ड
➡️ वोटर आईडी कार्ड
➡️ एड्रेस प्रूफ
➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
➡️ मोबाइल नंबर

How to Online Apply for PM-Wani Yojana - पीएम वाणी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

फिलहाल PM-wani wifi योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है. आशा करते हैं की जल्द ही सरकार द्वारा आवेदन की प्रक्रिया साझा की जाएगी।  जैसे ही PM-WANI योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को आरंभ किया जाएगा हम वैसे ही आपको अपने इस लेख के द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कराएँगे।

Direct Links for PM WANI Yojana Online Registration

PM WANI Yojana Registration Link Available Soon
Official Website Click Here
Sarkari Yojana List Click Here
Join WhatsApp Group JOin Now

इन योजनायों को भी जाने –

शेयर करें: